करण जौहर ने जारी की फिल्म 'द गाजी अटैक' का पहला पोस्टर

Stay Conneted


करण जौहर ने जारी की फिल्म 'द गाजी अटैक' का पहला पोस्टर 



                                           फिल्म 'द गाजी अटैक का पोस्टर







आज इंडियन नेवी डे के मौके पर धर्मा प्रोड्क्शन और करण जौहर ने संयुक्त रूप से ट्विटर के जरिए  फिल्म 'द गाजी अटैक' का पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म के लीड  रोल में एक्टर राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू नजर आएंगे।


Artist Rana Daggubati

करण जौहर ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर बताया  कि 'द गाजी अटैक' 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी और वो इस फिल्म को  लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे पहले करण जौहर 'बाहुबली' और 'लंच बॉक्स' का निर्माण भी कर चुके हैं। फिल्म 'द गाजी अटैक' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। करण जौहर ने ये फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है।


Post a Comment

Thanks For Visiting and Read Blog