एकता के कहर से ढेर हुआ पाकिस्तान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम |
दूसरी पारी में पाकिस्तानी महिला टीम का पहला विकेट एकता बिष्ट ने 01 रन बना खेल रही आयशा जफर को एलबीडब्लू कर बड़ा झटका दे दिया। और इसके बाद झूलन गोस्वामी ने 06 रन बनाकर खेल रही जवेरिया खान को एलबीडब्लू आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद सिदरा नवाज 01 रन बनाककर एकता बिष्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। इसके बाद इरम जावेद को तो एकता बिष्ट ने खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलवा दीया। इसके बाद नैन आबिदी को शर्मा ने 5 रन पर बोल्ड कर भारत को पाँचवा विकेट दिला दी। पाकिस्तान का छठा विकेट मानसी जोशी ने लिया था। मानसी ने असमाविया इकबाल को बिना खाता खोले ही पवेवलियन का रास्ता दिखा दिया। नाहिदा खान को हरमनप्रीत कौर ने सुषमा वर्मा के हाथों 23 रन पर कैच आउट करवाया। एकता बिष्ट ने नशरा संधू को एक रन पर मानसी जोशी के हाथ कैच आउट करवा दिया। एकता ने अपना पांचवां विकेट बेग के तौर पर लिया। एकता ने बेग को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। सना मीर को मानसी जोशी ने 29 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने घातक गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट, मानसी जोशी ने दो विकेट जबकि झूलन गोस्वामी, दीप्ती शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने एक-एक विकेट लिए।
अक्सर भारत पाकिस्तान मैच बहुत रोमांचक होता है। इस मैच में महिला टीम की बठिया खेल पर सोशल मीडिया में टीम को बधाई मिल रही थी कोई इसे चैंपियन ट्राफी में मिली हार का बदला लिया कह कर देश की बहादुर बेटियों को शुभ कामनाये दे शी थे।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog