अनिल अम्बानी के 5000 करोड़ मानहानि नोटिस पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह का जबाब, अपनी बात पर कायम हु बंदरघुड़की नहीं चलेगी

Stay Conneted



Rafale Deal
अनिल अंबानी  और संजय सिंह 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह पर अनिल अंबानी के देश का सबसे बड़ा मानहानि नोटिस पर अपना प्रतिक्रिया वीडियो जारी कर दिया है। इस मुद्दे पर पहले ही ट्वीट कर कहा था कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है, पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि करेंगे, राफ़ेल रक्षा सौदे का घोटाला उजागर करने पर अम्बानी ने मेरे ऊपर देश का सबसे बड़ा 5000 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है, मैं अपनी बात पर आज भी क़ायम हूँ"। 



जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के द्वारा भेजे गए नोटिस पर फेसबुक पर वीडिओ जारी कर अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त किया। 





श्री संजय सिंह ने कहा कि 500 करोड़ का जहाज़ देश के चौकीदार ने 1640 करोड़ में ख़रीदा मैंने सवाल पूछ दिया तो बुरा मान गये, 3 महीने पुरानी अम्बानी की कम्पनी को जहाज़ का पार्ट्स बनाने का 22000 करोड़ का ठेका कैसे मिल गया? सवाल पूछ लिया तो 5000 करोड़ का मानहानि कर दिया, "सच कहना अगर बग़ावत है तो समझो हम भी बाग़ी हैं"

Post a Comment

Thanks For Visiting and Read Blog