नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी मांगों को लेकर लगातार 18 घंटे से उप राज्यपाल अनिल बैजल (LG)के दफ्तर पर धरना दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का साथ निभाने के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय लगातार उनके साथ इस समय धरने पर बने हुए है।
यह भी पढ़े - केजरीवाल का मंत्रियों समेत एलजी आवास पर धरना
दिल्ली में चल रहे इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद संजय सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने धोखा किया हैं। इतना ही नहीं संजय सिंह ने दिल्ली सरकार को न चलने देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार आप सरकार को ठप करना चाहती हैं।
आप सांसद संजय सिंह ने LG को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो तो सिर्फ एक मोहरा या कठपुतली हैं। इस सबके पीछे मास्टरमाइंट पीएम मोदी हैं। वहीं उन्होंने आंदोलन खत्म करने पर कहा कि आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म होने पर ही आंदोलन खत्म होगा।
सांसद ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का सर्वोच्च सदन जहाँ पर प्रधानमंत्री के जवाब की सब प्रतीक्षा करते हैं, विपक्ष और सत्ता पक्ष जानना चाहते हैं कि किसी भी मुद्दे पर उनका क्या मत है। उस देश की संसद में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने इन 4 सालों में सिर्फ एक बार सरकारी बिल पर बोला है।
उन्होंने कहा हर 14 दिन में अपनी मन की बात सुनाने वाले देश की संसद में मोदी मौन-मोदी बन जाते है, ये भी सच है कि PM संसद में अपने कार्यालय में रहते है, लेकिन जनता से जुड़े किसी भी प्रश्न पर वो जवाब नहीं देते, इसको लेकर मैंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर कल सुनवाई होगी।
सांसद ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का सर्वोच्च सदन जहाँ पर प्रधानमंत्री के जवाब की सब प्रतीक्षा करते हैं, विपक्ष और सत्ता पक्ष जानना चाहते हैं कि किसी भी मुद्दे पर उनका क्या मत है। उस देश की संसद में हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने इन 4 सालों में सिर्फ एक बार सरकारी बिल पर बोला है।
यह भी पढ़े - RBI ने ब्याज दर बढ़ाई, बैंक कर्ज होगा महंगा
"हर 14 दिन में अपनी मन की बात सुनाने वाले देश की संसद में मोदी मौन-मोदी बन जाते है,— AAP (@AamAadmiParty) June 12, 2018
ये भी सच है कि PM संसद में अपने कार्यालय में रहते है, लेकिन जनता से जुड़े किसी भी प्रश्न पर वो जवाब नहीं देते, इसको लेकर मैंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर कल सुनवाई होगी"- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/qaEe1euEZO
जो प्रधानमंत्री जी देश की संसद में इतना कम बोलते है, उन्होंने 4 साल में 800 से ज्यादा रैलियाँ करी हैं। विपक्ष कहता है प्रधानमंत्री जी नोेटबंदी, किसान, युवाओं के रोजगार, मोब लिंचिंग, महिलाओं की सुरक्षा पर तो बोलियें लेकिन मोदी जो कुछ नहीं बोलते है।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog