पैदल चलने वाले मज़दूरों के लिए बड़ी राहत, यूपी और दिल्ली सरकार चलाएगी स्पेशल बसें

Stay Conneted


Coronavirus के चलते Lockdown मज़दूरों की हालत दैयनीय हो गयी है। पैदल चलने वाले मजदूरों पर लगातार ज़ोर देने का असर हुआ है। दिल्ली और यूपी सरकारों ने पहले तो मज़दूरों से आग्रह किया है कि जो जहां हैं वहीं रहें उनके भोजन का इंतज़ाम होगा लेकिन पैदल चलने वाले मज़दूरों की वेदना का देर से ही सही असर हुआ है। तीन दिनों से चल रही ऐसी खबरों से सरकार जागी है।




यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 बसें चला कर मज़दूरों को घर तक पहुँचाने का एलान कर दिया है। दिल्ली यूपी सीमा से भी की बसें चलेंगी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि डी टी सी की 100-200 बसें चलाई जा रही हैं कि उन्हें घर तक छोड़ा जा सके।

ध्यान रहे इतनी बसें भी कम हैं। ये सिर्फ़ उनके लिए है जो बीच रास्ते में हैं। पैदल चल रहे हैं।









बिल्कुल अफरा तफ़री न करें। इससे संक्रमण का ख़तरा और बढ़ेगा।

Post a Comment

Thanks For Visiting and Read Blog