भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में पहली पारी में भारतीय टीम 262 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। भारत सिर्फ़ एक रन से पीछे रह गया है।
पंजाब में AAP विधायक और PA को रिश्वत लेते पकड़ा, दोनों विजिलेंस की हिरासत में
#INDvAUS मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। स्ट्रेलिया के ऑफ़ स्पिनर नाथन लॉयन की धारदार गेंदबाज़ी के सामने दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था। भारतीय टीम ने 262 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।
2023 में क्रिएटिव ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें
भारत ने दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ओपनर केएल राहुल (KL Rahul 17 रन) का विकेट सबसे पहले गिरा। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए।
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा अपना खाता भी नहीं खेल सके। श्रेयस अय्यर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए।
बीबीसी कार्यालयों पर आयकर अधिकारियों ने छापा मारा
विराट कोहली ने भारतीय पारी को सभालते हुए 44 रन का योगदान किया। रविंद्र जडेजा ने 26 रन बनाकर आउट हुए।
Axar Patel departs after a fantastic knock of 74 off 115 deliveries 💪🫡
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Live - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/cjWBj86qFV
अक्षर पटेल (#axarpatel)और आश्विन ने भारतीय पारी को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। अक्षर पटेल ने 74 रन और आश्विन ने 37 रन बनाये।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog