एशियन चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल में भारत ने चीन को 2-1 से हराया
भारत और चीन की महिला टीमों के बीच शनिवार को सिंगापुर में एशियन चैंपियन्स ट्रोफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने चीन को 2-1 से हराकर एशियन चैंपियन का ख़िताब हासिल कर लिया। इससे पहले 30 अक्टूबर को भारत की पुरुष टीम भी इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी।
मैच की शुरुआत से ही भारत ने सधा हुआ खेल दिखाया। खेल की शुरुआत में पहला क्वॉर्टर खत्म होने के साथ भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए चीन पर 1 गोल की बढ़त हासिल कर ली थी। इस गोल की हीरो रहीं दीप ग्रेस एक्का। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर के खत्म होने तक भारत ने अपनी 1-0 की लीड को बरकरार रखा।
तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने तक चीन मैच में वापसी की और भारत के साथ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर कर दिया। चीनी खिलाड़ी चोंग ने मैच के 44वें मिनट में शानदार फील्ड गोल की मदद से चीन को भारत की बराबरी पर ला दिया।
मैच के आखिरी क्वॉर्टर में भारत ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया। इस संघर्ष का भारत को फायदा भी मिला और जीत भारत के खाते में आ गई। इससे पहले शुक्रवार को ही भारत का सामना टूर्नमेंट की पहली हार से हुआ था। इसमें चीन के साथ फाइनल लीग मैच में भारत को 2-3 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद चीन 9 पॉइंट्स के साथ टॉप पर आ गया और भारत (7 अंकों के साथ) दूसरे स्थान पर खिसक गया था।
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog