बीजेपी नेता ने लगाया था नकली नोट छापने की मशीन आपरेशन कुबेर ने किया भंडाफोड़






केरल पुलिस के  द्वारा कुछ दिनों से एक अभियान 'ऑपरेशन कुबेर ' चला रख्खा है। इसी क्रम में ख़ुफ़िया सूत्रों से मिली जानकारी पर केरल पुलिस ने छापा मारा था। ये है भाजपा युवा मोर्चा का बड़ा नेता, जो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से फर्जी नोट वाली मशीन खरीद कर पूरे केरला में जाली नोटों की सप्लाई कर रहा था।

Personal finance and investing Complete Guide



केरल के थ्रिसूर जिले के कोडुंगलर में श्री नारायणपुरम स्थित भाजपा नेता के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर ये सारी चीजे़ बरामद की है। पुलिस ने सारी सामग्री को जब्त कर दोनों नेताओं  राकेश और उसके भाई राजेश को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस ने भाजपा नेताओं के घर से भारी मात्रा में नकली नोटों की गड्डियां बरामद
किया। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से जब्‍त की गई नोटों की रकम करीब 1.35 लाख है। ये फर्जी नोट 2000 रु, 500 रु, 50 रु, और 20 रुपये की मुद्रा में मिले।

How to Get More Traffic and Rank on Google step by step 2023


पुलिस का कहना है कि छापेमारी इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स के आधार पर की गई, जिसमें कहा गया था कि दोनों भाई थोड़े ही समय में अमीर हो गए हैं।
 रिपोर्ट्स में यह भी पता चला कि दोनों भाई दूसरों को कर्ज देने में भी लिप्‍त थे। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन
 कुबेर के तहत की है, जिसके तहत कर्ज देने वाली फर्मों की धरपकड़ की जा रही है।

पीएम के अडानी के मुद्दे पर जवाब न देने पर विपक्ष ने बोला बड़ा हमला







0/Post a Comment/Comments

Thanks For Visiting and Read Blog

Stay Conneted