बोरिस जॉनसन होंगे ब्रिटेन के अगले पीएम

Boris Johnson


नई दिल्ली: बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट को हरा कर जीत हासिल किया है। बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में जॉनसन ने अपने प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को भारी मतों से हरा दिया। वे निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा मे की जगह लेंगे। 









इसी साल जून में टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट को लेकर यूरोपीय संघ के साथ समझौते को संसद से पास न करा पाने की वजह से इस्तीफ़ा दिया था। 



देश की मशहूर न्यूज एजेंसी ''इंडियन एक्सप्रेस'' के अनुसार, 2016 में हुए ब्रेक्जिट जनमतसंग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जॉनसन ने कन्जर्वेटिव पार्टी के 92,153 सदस्यों का मत हासिल किया जबकि उनके प्रतिद्वंदी हंट को 46,656 सदस्यों का मत हासिल हुआ। प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए कुल 1.6 लाख मतदाताओं ने भाग लिया था। 


Also Read - 

WordPress Tutorial for Beginners - Make a Professional Website!



ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही जॉनसन के कंधों पर अगले तीन महीनों में ब्रेक्जिट को किसी नतीजे पर पहुंचाने की जिम्मेदारी आ गई है। 




चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद अपने पहले संबोधन में जॉनसन ने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में वे ब्रेक्जिट सफल करेंगे, पूरे देश को एकजुट करेंगे और विपक्षी लेबर पार्टी को हराएंगे। 





उन्होंने कहा, मैं शक करने वाले उन सभी लोगों से कहना चाहता हूं, हमलोग इस देश को ऊर्जांवित करने जा रहे हैं। हमलोग ब्रेक्ज़िट को संभव कर के दिखाएंगे। वो एक प्रधानमंत्री के रूप में देश के भीतर कर दिखाने की भावना जगाएंगे। 




हाउस ऑफ कॉमंस (निम्न सदन) के आखिरी प्रश्नकाल में शामिल होने के बाद बुधवार को टेरेसा मे क्वीन एलिजाबेथ की मौजूदगी में औपचारिक रूप से अपना पद छोड़ देंगी। 










बुधवार दोपहर को जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने का औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद वे डाउनिंग स्ट्रीट लौटकर जनता को संबोधित करेंगे। 



आपको बता दें कि, इटॉन और ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई करने वाले 55 वर्षीय पूर्व पत्रकार बोरिस जॉनसन की शादी भारतीय मूल की मरीना व्हिलर से हुई है। 




जीत के बाद जॉनसन के ऊपर जो दो सबसे बड़ी जिम्मेदारियां होंगी वे यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर निकालकर ब्रेक्जिट सफल कर दिखाने और देश में पैदा होने वाली सांविधानिक संकट से निपटने की होगी। इसका कारण है कि ब्रिटिश सांसदों ने यह तय कर लिया है कि वे हर उस सरकार को गिरा देंगे जो कि बिना सौदा किए हुए यूरोपीय संघ को छोड़ने का प्रयास करेगी।



यह भी पढ़े - 

WordPress Par Website kaise banaye - Step by Step वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाये 2023



सन 2016 में हुए जनमतसंग्रह में यूरोपीय संघ को छोड़ने के ब्रिटेन के फैसले के बाद जॉनसन की जीत ने कट्टर ब्रेक्जिट समर्थकों के हाथ में सत्ता आ गई है।











अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है और उन्होंने कहा कि वो महान नेता साबित होंगे। 


0/Post a Comment/Comments

Thanks For Visiting and Read Blog

Stay Conneted