बलरामपुर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली. दिल्ली से गिरफ्तार किए गए ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अब्दुल यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक, बम बनाने का सामान और तबाही का जखीरा बरामद किया है। स्पेशल टीम ने मुस्तकीम के घर से दो सुसाइड जैकेट, एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
मोहम्मद मुस्तकीम के घर से पुलिस को एक भूरे और नीले रंग की जैकेट मिली है। भूरे रंग की जैकेट पर तीन और नीली जैकेट पर चार विस्फोटकों के पैकेट बंधे थे, जिन्हें सावधानीपूर्वक अलग किया गया। विस्फोटकों के पैकेट को ट्रांसपेरेंट टेप से बांधा गया था। कार्डबोर्ड शीट को बॉल बेयरिंग से चिपकाया गया था। इलेक्ट्रिक तारे इससे जुड़ी थीं।
यह भी पढ़े - बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने की सहमति देने से AG का इनकार
Incriminating materials including a brown colour jacket containing 3 explosive packets and a blue colour check jacket containing 4 explosive packets which were removed safely, leather belt containing explosive 3 Kg approx recovered:PramodKushwaha, Delhi Dy Commissioner of Police https://t.co/uskqoVxvJD pic.twitter.com/Mb1ibWAe0N— ANI UP (@ANINewsUP) August 23, 2020
आतंकी अब्दुल यूसुफ उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम के घर से अब तक करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है। एक लैदर बेल्ट जिसमें तीन किलो विस्फोटक मिला है। चार पॉलिथीन में 8 से 9 किलो विस्फोटक अलग से बरामद किया गया है। तीन सिलेंडर नुमा मैटल बॉक्स, जिसमें विस्फोटक और तार बरामद हुई है। दो सिलेंडर नुमा मेटल बॉक्स भी बरामद किए गए हैं, जिसमें बाल बेयरिंग लगी हुई थीं। एक लकड़ी का बक्सा जो टारगेट बॉक्स था। एक ISIS का झंडा, अलग-अलग माप की 30 बाल बेयरिंग मिली हैं।
आतंकी अब्दुल यूसुफ उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम के घर से बरामद तबाही का सामान की लिस्ट
- करीब 30 किलो विस्फोटक
- तीन विस्फोटको के पैकेट से लैस ब्रॉउन कलर की जैकेट
- एक नीली कलर की जैकेट जो चार विस्फोटकों के पैकेट से जुड़ी थी
- एक लैदर बेल्ट जिसमे तीन किलो विस्फोटक मिला
- चार पॉलिथीन में 8 से 9 किलो विस्फोटक अलग से बरामद
- तीन सिलेंडर नुमा मैटल बॉक्स जिसमें विस्फोटक और तार बरामद हुई है
- दो सिलेंडर नुमा मेटल बॉक्स भी बरामद,जिसमें बाल बेयरिंग लगी हुई थीं
- एक लकड़ी का बक्सा जो टारगेट बॉक्स था
- एक ISIS का झंडा
- अलग अलग माप की 30 बाल बेयरिंग
- तीन लिथियम बैटरी
- दो सिलेंडर नुमा खाली बॉक्स
- एक एम्पीयर मीटर बरामद
- दो आयरन ब्लेड,एक दूसरे से जुड़े हुए। जो दोनो तरह से बिजली तार से जुड़े थे।
- एक बायर कटर
- दो मोबाइल चार्जर
- टेबल अलार्म बिजली के तार से कनेक्ट
- एक काला टेप
आतंकी के घर से तीन लिथियम बैटरी, दो सिलेंडर नुमा खाली बॉक्स, एक एम्पीयर मीटर बरामद, दो आयरन ब्लेड, एक दूसरे से जुड़े हुए, जो दोनों तरह से बिजली के तार से जुड़े थे। एक वायर कटर, दो मोबाइल चार्जर, टेबल अलार्म, जो बिजली के तार से कनेक्ट था और एक काला टेप घर से बरामद किया गया है। इस हिसाब से मुस्तकीम से करीब 30 किलो विस्फोटक बरामद हो चुका है। शुक्रवार रात को उससे 2 प्रेशर कुकर में करीब 15 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।
यह भी पढ़े - NEET, JEE की प्रवेश परीक्षा कराने की ज़िद ठीक नहीं है - रवीश कुमार
Post a Comment
Thanks For Visiting and Read Blog