बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना का मामला चलाने की सहमति देने से AG का इनकार


नई दिल्ली : अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने फरवरी में आयोजित एक पैनल चर्चा में  टिप्पणी के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ अदालत की आपराधिक अवमानना का मामला चलाने की याचिका पर सहमति से इनकार कर दिया है।




AG वेणुगोपाल ने याचिकाकर्ता को लिखे पत्र में कहा है कि यह ट्वीट सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए "तथ्यात्मक" प्रतीत होता है और "संस्था पर हमला नहीं है।" 

यह भी पढ़े - क्षमा नहीं मांगूंगा, सज़ा सजा भुगतने को तैयार - प्रशांत भूषण




इस मामले  को लेकर याचिकाकर्ताओं ने अब अनुमति के लिए सॉलिसिटर-जनरल तुषार मेहता के दफ्तर में अर्जी दीया है।




दरअसल स्वरा भास्कर ने एक पैनल परिचर्चा में सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले पर टिप्पणी की थी जिसके खिलाफ ये अर्जी लगाई गई है। 


यह भी पढ़े - NEET, JEE की प्रवेश परीक्षा कराने की ज़िद ठीक नहीं है - रवीश कुमार


0/Post a Comment/Comments

Thanks For Visiting and Read Blog

Stay Conneted