क्या आप न्यूज़ चैनल देखते हैं ? सावधान ! - रवीश कुमार



यह आपका भ्रम है कि गोदी मीडिया से सूचना मिलती है और आप इसके लिए चैनल देखते हैं या अख़बार पढ़ते हैं। एक भ्रम और फैलाया जाता है कि सबकी अपनी-अपनी विचारधारा होती है। ऐसा कह कर गोदी मीडिया के ख़तरनाक मंसूबों पर पर्दा डाला जाता है। यह अलग विचारधारा का खेल नहीं है बल्कि इसके नाम पर दर्शक को दंगाई बनाने का खेल है। असली मुद्दों को ग़ायब कर थीम आधारित मुद्दों पर महीनों कवरेज करना और जनता के एक हिस्से को लेकर जनता के दूसरे हिस्से में नफ़रत पैदा करना यह अलग विचारधारा का खेल नहीं है। 



यह तमाम सूचनाओं को अलग तरीक़े से पेश करने का मामला भर नहीं है। अलग विचारधारा के नाम पर एक ही विचारधारा है। उसके भीतर भी अलग-अलग विचारधारा नहीं है। एक ही विचारधारा है जिसका विचार से कोई संबंध नहीं है। जैसे चार दोस्त एक जैसी सोच के हो सकते हैं मगर उनके भीतर भी सौ फ़र्क़ हो सकते हैं। यहाँ वो बात नहीं है। सबको उस एक मालिक के लिए एक सांप्रदायिक व्यवस्था बना कर रखनी है और सूचनाओं की खोज नहीं करती है। बल्कि उस पर पर्दा डालना है।

पीएम के अडानी के मुद्दे पर जवाब न देने पर विपक्ष ने बोला बड़ा हमला

 

यह प्लाट ही दूसरा है। गोदी मीडिया सरकार के लिए तलवार है जिसकी दोनों धार से देखने वाला भी काटा जा रहा है और वो तो कट ही रहा जिसके बारे में नफ़रत फैलाई जा रही है। 


निजी डिस्कॉम के बोर्ड से केजरीवाल सरकार के सदस्य को LG ने हटाए

मैं सब तक नहीं पहुँच सकता। सरकार राजनीतिक दल और आई टी सेल की पहुँच करोड़ों में है। वहाँ दूसरा कोई नहीं पहुँच सकता। सोशल मीडिया भी अपने तरीक़े से रोकता की है। आपमें से जो भी देख रहा है बस इसे याद रखे। एक बार इसे देखिए और सोचिए। हंसी मज़ाक़ में नहीं कहा था कि टीवी मत देखिए। इस देश के लिए कुछ करने का सबसे आसान तरीक़ा बताया था। बेशक कई लोगों ने टीवी देखना बंद कर दिया। मगर वो काफ़ी तो नहीं है। गोदी मीडिया नई ईस्ट इंडिया कंपनी है। आप दर्शक नहीं है। उसके प्रोपेगैंडा के ग़ुलाम हैं। 


What Is the Internet of Things (IoT)? and How Does it Work?


0/Post a Comment/Comments

Thanks For Visiting and Read Blog

Stay Conneted